Breaking News

वन संपदा की सुरक्षा करना मेरी पहली जिम्मेदारी–विनोद नायक***

जेडी न्यूज़ विजन ०उत्तर प्रदेश गोंडा ००
तहसील संवाददाता ०मनकापुर००
अमर चंद्र कसौधन००

मनकापुर /गोंडा : : टिकरी बन रेंज क्षेत्र अंतर्गत छोटी मोटी वारदातें आए दिन घट जाती है चाहे वन माफियाओं से वनरक्षको की मुठभेड़ हो या बाहर अवैध कटान के लकड़ी की बरामदगी बन संपदा की सुरक्षा करना मेरी पहली जिम्मेदारी है ।

उक्त विचार शुक्रवार को टिकरी वन रेंज रेंजर विनोद कुमार नायक ने पत्रकारों से एक भेंटवार्ता के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि वन संपदा की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस कार्य में हमारा पूरा स्टाफ लगा है ।
श्री नायक ने कहा कि क्षेत्र लंबा होने के कारण कहीं-कहीं असामाजिक तत्व एवं वन माफिया कभी कभार मुझे या मेरे कर्मचारियों को बदनाम करने के नियत से चोरी छुपे पेड़ों की कटान कर लेते हैं।

बन रेंज में यदि वन माफिया अवैध रूप से घुसते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा ।

विनोद गायक में कहा कि यदि हमारे विभाग का कोई कर्मचारी वन माफियाओं से मिलीभगत करते पाया गया तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहां कि गांव से लेकर हर जिम्मेदार व्यक्ति
की जिम्मेदारी बनती है । कि यदि कोई भी वन संपदा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी गुप्त सूचना हमें दे जिससे हम और हमारे कर्मचारी वन माफियाओं को पकड़ कर जेल के सीख लो मैं पहुंचाया जाता पीछे म।टिकरी इस दौरान वन रक्षक सतेंद्र यादव व‌ आज्ञाराम मौर्य,शफीक अहमद उपास्थित रहे।(? .

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *