***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज /लखनऊ: : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा पुल के पास हाइवे किनारे एक मंदबुद्धि युवक को घायल अवस्था में पड़ा कराहता देख उधर से गुजरे सजग राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को राहगीरो की मदद से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,देखने में ?सा रहा था युवक किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया हो,उसके चेहरे समेत पैरो में गम्भीर चोट के निशान थे।हालाकि पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचने के बाद उसके द्वारा अपना नाम व पता ना बताये जाने की बात कहकर पल्ला झांड लिया ओर वापस लौट आयी। इस दौरान डाक्टर इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने घायल युवक से नाम पुछा तो अजीत निवासी गजियापुर थाना बछरावा,जनपद रायबरेली बताया।प्राथमिक उपचार के बाद घायल मंदबुद्धि युवक अप?ने आप ही सीएचसी से चला गया।