Breaking News

किसानों की समस्याओं को लेकर सिस्टम सुधार संगठन ने किया जिला कलेक्ट्रेट आगरा का घेराव तथा प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

आगरा : : सिस्टम सुधार संगठन द्वारा लगातार जमीनी स्तर पर गांव गरीब मजदूर किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार समस्याओं के समाधान के संबंध में धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन दिए जा रहे हैं लेकिन तहसील प्रशासन तथा जिला प्रशासन आगरा द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है, किसानों के प्रति प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए आज फिर सिस्टम सुधार संगठन ने जिला कलेक्ट्रेट आगरा पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से एक बार फिर स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि 10 दिन के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 10 दिन बाद मुड़ी चौराहा एत्मादपुर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा तथा धरने के दौरान ही किसान पंचायत आयोजित की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन
आगरा एत्मादपुर तथा जिला प्रशासन आगरा की होगी / सिस्टम सुधार संगठन ने आज सम्मानित किसानों एवं संगठन के संघर्ष के साथियों के साथ 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख समस्या रोमसंस कंपनी द्वारा किसानों की सिंचाई की गूल पर किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा मुड़ी चौराहे से खंदौली तक झज्जर पड़े मार्ग का नवीनीकरण तथा अन्य 5 किसानों की समस्याओं को लेकर को ज्ञापन सौंपा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह जी ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया तो मुड़ी चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा, प्रशासन लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है तथा गलत कार्रवाईयां करके गरीबों की झोपड़ी को उजाड़ा रहा है तथा तहसील प्रशासन द्वारा गलत कार्रवाईयां करके किसानों की जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जों को संरक्षण दिया जा रहा तथा गरीबों का शोषण किया जा रहा है इन्हीं समस्याओं को लेकर आज सिस्टम सुधार संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया /
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में किसान नेता संघर्ष के साथी रामनाथ सिकरवार, सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह (नादऊ), मंडल उपाध्यक्ष भानु ठाकुर, जिला संरक्षक चरण सिंह जी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा हरेंद्र सिंह धाकरे, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखबीर सिंह धाकरे, जिला महामंत्री गिर्राज सिंह नौहवार, जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष अजीत उपाध्याय, योगेश ठाकुर, मोनू ठाकुर, रामवीर सिंह जादौन, रमेश तोमर, विकास त्यागी, मनदीप सिंह, महेंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह, शिवजी, अतर सिंह, मदन सिंह, हरीश सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे /

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *