गोंडा जेडी न्यूज़ विजन***
हरीश गुप्ता जिला संवाददाता
खड़ी कार के एक तरफ के दोनों पहिया देर रात चोर खोल ले गए***
नवाबगंज/ गोण्डा : : थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के रहने वाले युवक ने थाने पर दी तहरीर में बताया है कि घर के सामने खड़ी कार के एक तरफ के दोनों पहिया सोमवार की देर रात चोर खोल ले गए इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी मोबाइल नंबर बंद मिला और बात नहीं हो पाया।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के धुसवा गांव के रहने वाले पंकज मिश्रा ने थाने पर दी गई जानकारी में बताया कि वह अपने घर के सामने सोमवार की रात कार खड़ी कर सभी लोग सो गए जब मंगलवार की सुबह वह सब उठे तो देखा कि कार का दोनों पहिया एक तरफ का खुला रहा इस घटना से चोरों की हिम्मत की जहां लोग दाद दे रहे हैं वहीं कार मालिक और ड्राइवर का बुरा हाल है इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय से जब उनके सरकारी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर बंद मिला और बात नहीं हो पाया है।