Breaking News

श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस मैं मां भगवती का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से होगा संपन्न***

जेडी न्यूज़ विजन ००

उत्तर प्रदेश गोंडा००
तहसील संवाददाता मनकापुर ००
(अमर चंद्र कसौधन )

०लावा चढ़ाने को लेकर मनकापुर नगर की सैकड़ों माताए एवं बहने होंगी शामिल **

मनकापुर/ गोंडा: :  स्थानीय श्री बान गढ़ देवी मंदिर प्रांगण मे पखवाड़े भर से चल रहे देवी पूजनोत्सव (बड़का पूजा) कार्यक्रम में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण (नवाह यज्ञ) कथा का शुभारंभ किया गया ।

रविवार देर शाम कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बानगढ़ देवी मंदिर प्रांगण में व्यास पीठ पर आसीन विद्वान मनीषी पंडित सत्यदेव त्रिपाठी (छठी लाल) पंडित पुर गांव निवासी द्वारा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण (नवाह यज्ञ) मै सर्वप्रथम देवी भागवत- पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

जिसमें सर्वप्रथम गौरी गणेश पूजन, नवग्रह पूजन,षोड़स मात्रिका पूजन, प्रधान कलश पूजन व स्थापना ,तुलसी पूजन,व्यास पूजन , श्रीमद् देवी भागवत पूजन, शालिग्राम पूजन ,हनुमत पताका पूजन के पश्चात श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ( नवाह यज्ञ ) का श्री गणेश किया गया ।

श्रीमद् देवी भागवत महापुराण (नवाहयज्ञ ) पूजन के यजमान यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) इकाई मनकापुर के तहसील अध्यक्ष अमर चंद्र गुप्ता. ( सापत्नीक ) पूनम गुप्ता द्वारा संपन्न कराया गया।

देवी भागवत कथा के जापक पंडित चंद्रभान पांडे निवासी (लोकहा ) द्वारा अनवरत माला जप किया जा रहा है।

बताते चलें कि मनकापुर बाजार वासियों के सहयोग से हर तीसरे वर्ष आयोजित होने वाले 15 दिवसीय देवी पूजन उत्सव (बड़का पूजा) समारोह में विभिन्न प्रकार के देवी- पूजन कार्यक्रम संपन्न होते है ।

जिसमें नगर की सैकड़ों माताएं /बहने शामिल होकर देवी गीत गाते हुए पूजन अर्चन कर मां भगवती को प्रसन्न करके परिवार व नगर की खुशहाली व सुख -समृद्धि की कामना का आशीर्वाद मांगती है।

सोमवार को प्रातः 9:00 बजे देवी पूजनोत्सव. ( बड़का पूजा) कार्यक्रम में नगर की सभी माताओं एवं बहनों ने ए,पी, इंटर कॉलेज मनकापुर के प्रांगण में मां भगवती को (लिट्टी चोखा) का भोग लगाकर अपने- अपने परिजनों को प्रसाद ग्रहण कराया।

मंगलवार को देवी पूजन में मंदिर के मुख्य द्वार सड़क के बीच महिलाओं द्वारा पूड़ी, ,लपसी (हलुआ) को चढ़ाकर शायर माता का भोग लगाया।

इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

बुधवार शाम को कथा प्रसंग के (चतुर्थ दिवस) पर मंदिर प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत (नवाह पुराण ) कथा ज्ञान यज्ञ मैं मां भगवती पराअंबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा । जिसमें नगर के सैकड़ों माताएं / बहने शामिल होगी।

देवी पूजन कार्यक्रम मंगल वाल्मीकि ,राजेश बाल्मीकि ,विनोद कुमार (माली), मंदिर पुजारी राम कुबेर (भंडारी ), द्वारा भक्तमय वातावरण में सकुशल संपन्न कराया जा रहा है।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *