***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तीन दिवसीय प्रवास पर बुधवार को लखनऊ पहुंचे। सरकार्यवाह होसबाले सरस्वती कुंज निरालानगर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे। होसबाले तीन दिन पूरे समय बैठक में रहकर प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक निरालानगर में चल रही बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सभी चारों प्रांतों के नवीन जिला प्रचारक, सभी विभाग प्रचारक, प्रांत एवं क्षेत्र कार्यकारिणी के प्रचारकों को बुलाया गया है। इन सभी प्रचारकों के साथ सरकार्यवाह अलग-अलग सत्रों में बैठक करेंगे। बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल, अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल, सह प्रांत प्रचारक संजय, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक मुनीश, गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष और कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीराम और सह प्रांत प्रचारक रमेश बैठक में मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल दो दिन से निरालानगर में हैं। उन्होंने मंगलवार को विद्या भारती के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।