जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : काकोरी कोतवाली अंतर्गत अबिदखेड़ा गाँव में शराब के नशे में युवक ने दुपट्टे का फंदा बनाकर घर के पास स्थित आम की बाग में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के मुताबिक अबिदखेड़ा गांव निवासी कुंदन लोधी (30) मजदूरी का काम कर के अपना जीवन यापन करता था। कुंदन शराब पीने का आदी था वह शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था गुस्से में उसने घर में रखा दुपट्टा उठाकर घर के पास आम की बाग में फंदा बनाकर पेड़ की डाल के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौत हो गई। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंदन शराबी पिता था और वह सुबह भी शराब पीकर गया था।नाराज़ मजदूर ने आम की बाग में फाँसी लगाकर जान दे दी । शव फंदे पर लटकते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।