***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज / लखनऊ : : नगराम थाना क्षेत्र के जमालपुर ददुरी गांव से बीते गुरूवार की देर रात्रि एक महिला सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी महिला पता ना चलने पर पति ने नगराम था?ने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी।जिसके बाद पुलिस लापता महिला की तलाश में जुट गयी है।नगराम के जमालपुर ददुरी गांव निवासी राजाराम ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते गुरूवार की देर रात्रि उसकी पत्नी मंगाला सदिग्धं परिस्थितियों में घर से लापता हो गयी,सुबह उठने पर पत्नी को गायब देख इधर उधर समेत नाते रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन उसका कु़छ भी पता नही चल सका।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता पत्नी की तलाश शुरू कर दी गयी है।