***जेडीन्यूज़ विज़न ***
पिनाहट : : कस्बा भदरौली में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा के भदरौली स्थित सपा कार्यालय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिवस केक काट कर बड़ी धूम धाम से मनाया।
किया और वृक्षारोपण भी किया। हरीशंकर वर्मा, महेश गुप्ता, राजेश जन्म दिवस मनाने वालों में यादव, शैलेन्द्र राजपूत, विशुन सिंह हरनारायण वर्मा, शेर सिंह नरवरिया, नरवरिया, राजुद्दीन खां, विक्रम सिंह अनिल वरूआ, देवेन्द्र सिह राजपूत, नरवरिया, भानु यादव, अभिषेक
इस मौके पर मिष्ठान बितरण आलोक यादव, विपिन वघेल, वघेल आदि उपस्थित रहे।
लंबी उम्र की कामना के लिए की पूजा अर्चना
पिनाहट । पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव सूखाताल में युवा सपा नेता शैलेंद्र राजपूत के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिवस का जन्म दिवस मनाया गया। सपा नेता शैलेंद्र राजपूत ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उम्र की लंबी कामना के लिए माता रानी के मंदिर में पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर रामनिवास वर्मा, कालीचरण, मेहताब राजपूत, मनीराम वर्मा, अनुज सिंह, श्याम देव, सर्वेश आदि लोग मौजूद रहे।