*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
आगरा : : सामाजिक उत्थान एवम एकता को ध्यान में रखते हुए आगरा में संचालित हो रहे संगठन सविता सेन महासभा रजि,एवम सविता समाज महासभा रजि, को एक करने हेतु आज दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक सविता भवन यति की बगीची ईदगाह बस स्टैंड आगरा पर आहूत की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि दोनों संस्थाओं को नाम के आधार पर विलय कर सविता सेन समाज महासभा नाम से किया जाये इस बिंदु पर आम सहमति बनी।
अति शीघ्र जनपद भर के सामाजिक बंधुओं को आमंत्रित कर एक बहुत बड़ी बैठक आयोजित कर समस्त समाज को एकजुट कर समाज को दी जाएगी।