***जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापत्तनम : : जिला कलेक्टर डॉ. ए मल्लिकार्जुन ने कहा कि छात्रों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक होना चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जी-20 के अंतर्गत आयोजित वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। सोमवार की सुबह जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में क्वीन मैरी गर्ल्स हाई स्कूल में 28 जून को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र सौंपा.
इस क्विज प्रतियोगिता में जिला परिषद हाई स्कूल चित्तीवाला के जी प्रवीण कुमार, जे. वेंकट कीर्तन के लिए प्रथम स्थान, रु. 10,000/- पुरस्कार, जिला परिषद हाई स्कूल, नरावा स्कूल के वी. द्वितीय पुरस्कार, अनिल गौतम, जी सौजन्या, जिला परिषद हाई स्कूल, अगनमपुडी के वी साहिथी, जे को 7500/- रु. तीसरे पुरस्कार के रूप में जसवन्त को 5000/- रूपये की पुरस्कार राशि और एक प्रमाण पत्र दिया गया। इस महीने की 14 तारीख को विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय आरबीआई वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला परिषद हाई स्कूल ने जिले से पहला स्थान हासिल किया।
उन्होंने कहा कि चित्तिवला के छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे। सभी को शुभकामनाएँ
कार्यक्रम में लीड बैंक एलडीएम शर्मा, एन. मधुसूदन राव, विशाखा जिला वित्तीय साक्षरता पार्षद, छात्रों के माता-पिता और अन्य लोगों ने भाग लिया।
Check Also
मोबाईल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे…
Jdnews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट बिलासपुर (छ.ग.) : : मोबाईल चोरी करने वाला शातिर …