*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
पुलिस ने चोरी की आलमारियों समेत डाला किया बरामद०००
माल /लखनऊ : : माल क़स्बे मेंं डीआरडीए द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनवाया गया अपना बाजार परिसर में मौजूद कीमती सामानों पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं।
परिसर में ही आजीविका मिशन के तहत लगाई गई अचार फैक्ट्री के बंद पड़े कमरे का ताला तोड़ कर गुरुवार सुबह कुछ अज्ञात चोर लोहे की अलमारियां निकाल कर डाले पर लाद रहे थे। किसी से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक डाला खड़ा मिला। जिस पर चार अलमारियां लदी थीं। पुलिस को आता देख कर चोर पहले ही डाला छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने डाला कब्जे में ले लिया। एस आई प्रभात शुक्ल ने बताया कि ग्राम प्रधान सोनू चौरसिया की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। इसके अतिरिक्त पहले भी वहां से कई चीजें चोरी हो चुकी हैं।