*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : मोहनलालगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर जन शिक्षण संस्थान के संचालिका रेनू त्रिपाठी व अखिलेश ने मिलकर महिलाओ को सशक्त व स्वावलम्बी बनाने के निरंतर प्रयास को लेकर संस्थान की खूब प्रसंसा की जा रही है। संस्थान द्वारा महिला समूह बनाकर घरेलु महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए सेंटर में महिलाओ को सिलाई-कढ़ाई सीखा कर दक्ष बनाया जा रहा है ताकि घरेलु महिलाये भी आत्मनिर्भर बन सके और अपने घर बैठे स्वयं का काम कर पैसे कमा सके और अपने तरक्की का मार्ग खोल सके। वर्तमान में इस सेंटर में दर्जनों घरेलु महिलाये सिलाई कढ़ाई सीखने आती थी और अपनी कला में निपुण हुई। गुरुवार को इस सेंटर का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी अजय द्वारा सेंटर संचालिका का सम्मान किया गया। इस दौरान सेंटर की प्रशिक्षित महिलाओ ने अपने द्वारा सिलाई कढ़ाई से निर्मित की गई कपड़ो दुपट्टों को प्रदर्शित किया।