Breaking News

महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर जन शिक्षण संस्थान संचालिका का हुआ सम्मान ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ : :  मोहनलालगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर जन शिक्षण संस्थान के संचालिका रेनू त्रिपाठी व अखिलेश ने मिलकर महिलाओ को सशक्त व स्वावलम्बी बनाने के निरंतर प्रयास को लेकर संस्थान की खूब प्रसंसा की जा रही है। संस्थान द्वारा महिला समूह बनाकर घरेलु महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए सेंटर में महिलाओ को सिलाई-कढ़ाई सीखा कर दक्ष बनाया जा रहा है ताकि घरेलु महिलाये भी आत्मनिर्भर बन सके और अपने घर बैठे स्वयं का काम कर पैसे कमा सके और अपने तरक्की का मार्ग खोल सके। वर्तमान में इस सेंटर में दर्जनों घरेलु महिलाये सिलाई कढ़ाई सीखने आती थी और अपनी कला में निपुण हुई। गुरुवार को इस सेंटर का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी अजय द्वारा सेंटर संचालिका का सम्मान किया गया। इस दौरान सेंटर की प्रशिक्षित महिलाओ ने अपने द्वारा सिलाई कढ़ाई से निर्मित की गई कपड़ो दुपट्टों को प्रदर्शित किया।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *