***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष व महामंत्री समेत अधिवक्ताओ ने
एल्डर्स कमेटी के गठन को बताया गलत, कहां बार काउसिंल नही कर सकती एल्डर्स कमेटी का गठन०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ : : मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के चुनाव के लिये उ0प्र0 बार काउसिलं के चेयरमैन द्वारा एल्डर्स कमेंटी के गठन को लेकर मोहनलालगंज में अधिवक्ताओ में रोष व्यक्त है,गुरूवार को मोहनलालगंज तहसील के बार भवन में अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन ने वरिष्ठ अधिवक्तो की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में उ0प्र0 बार काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा पारित किये गये एल्डर्स कमेटी के गठन को विधिक रूप से अवैधानिक व क्षेत्राधिकार से परे बताते हुये आदेश को गलत बताते हुये मनाने से इंकार कर दिया।अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला? ने बताया बार काउंसिल अध्यक्ष को लिखित में पत्र भेजकर जबाब भी दे दिया गया है ओर अधिवक्ताओ के साथ आम सभा कर 29 जनवरी 2022 को गठित एल्डर्स कमेटी ही मान्य रहेगी।पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल सिहं व श्रवण यादव ने भी बार काउंसिल उ0प्र0 के बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी का गठन करने का? अधिकार ही नही है क्यो कि एसोसिएशन का सम्बद्वीकरण बार काउंसिल आंफ उत्तर प्रदेश से नही हैं।इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर,वरिष्ठ अधिवक्ता अमर पाल सिहं,शिव अटल सिहं,अमरेन्द्र प्रताप सिहं समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें।
बार काउंसिल ने एल्डर्स कमेटी का गठन कर भेजा था पत्र
बार एसोसिएशन महामंत्री रामलखन ने बताया एडवोकेट भोला राम वर्मा के प्रत्यावेदन कर बार काउंसिल आँफ उ0प्र0 से मोहनलालगंज बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी के गठन की मांग की थी,जिसके बाद बार काउंसिल के चेयरमैन ने हरिशंकर शुक्ला को एल्डर्स कमेटी का अध्यक्ष बनाते हुये गठन किया था ओर इस आदेश की प्रति एसडीएम मोहनलालगंज द्वारा बीते बुद्ववार को बार एसोसिएशन को प्राप्त हुयी थी।बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के गठन का अधिकार बार काउंसिल को बिल्कुल नही है।