Breaking News

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

मोहनलालगंज /लखनऊ : :  निगोहा क्षेत्र में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर    हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही   धूमधाम से मनाया गया कस्बो से लेकर गांवों तक सभी हनुमान मंदिरों को सजाया गया वही सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन के प्रसाद वितरण किया गया वही निगोहा कस्बे में स्थित श्री सीता प्रमोदक हनुमान मंदिर को भक्तों द्वारा फूलों से सजाया गया  इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत ने मंदिर पहुचकर केक काटकर हनुमान जन्मोत्सव मनाया इसके बाद भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ हवन पुजन सम्पन हुआ  विधायक ने अपने हाथों से सभी को प्रसाद  वितरण किया।  इस दौरान भाजपा कायकर्ता संजीव शुक्ला मंदिर के मुख्य पुजारी पन्नालाल सोनी  डॉ शिवमोहन गुप्ता सुरेश  गुप्ता विशाल गुप्ता सहित सैकड़ों लोगो ने हनुमान जन्मोत्सव में शामिल हो प्रसाद ग्रहण किया।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *