*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज /लखनऊ : : सिसेण्डी मे रविवार की देर रात घर के सामने खडी बाईक चोरी करते दो युवको को लोगो ने दौडा लिया, एक युवक को लोगो ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि साथी फरार हो गया। सिसेण्डी के टेंट व्यवसाई विशाल गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात दस बजे घर के बाहर खडी बाईक का लाक एक युवक तोड रहा था। जबकि उसका साथी कुछ दूरी पर खडा था था, खटपट की आवाज सुनकर जब वह बाहर आया तो बाईक का हैन्डिल लाक तोड रहा युवक साथी के साथ भागने लगा, शोर सुनकर आए लोगो ने भाग रहे युवको का पीछा कर एक युवक को दबोच लिया, लोगो ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, मौके पर पहुँची पुलिस पकडे गये युवक को थाने ले आई, पकडे गये युवक ने अपना नाम अंकित बताया है।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक पकडे गये युवक से पूछताछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मोहनलालगज में एक माह के भीतर कई बाइके चोरी हो चुकी है।