Breaking News

निगोहां में बिजली पोल से गिरकर संविदाकर्मी की मौत ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज/ लखनऊ : :  निगोहां के बाजपेई खेड़ा गांव में पोल पर चढ़ा संविदाकर्मी गिरकर बेसुध हो गया। सूचना पर पहुचे विभागीय अधिकारियों ने संविदाकर्मी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई।निगोहा सब स्टेशन के जेई आशुतोष ने बताया कि सोमवार उन्हें सूचना मिली कि संविदाकर्मी बुद्धि लाल बाजपेई खेड़ा में काम करते हुए बिजली पोल से गिर गए है।जिसके बाद मौके पर पहुचकर कर्मी को सीएचसी ले गए जहाँ से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।जेई ने बताया कि बुद्धि लाल शिर्ष गांव के रहने वाले है। सोमवार को बगल के गांव में कृपा शंकर गोस्वामी के दरवाजे लगे पोल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे।इसके बारे में जब सब स्टेशन पर जानकारी की गई तो वहां कोई कम्प्लेन नही नोट थी और किसी प्रकार का संविदा कर्मी ने शटडाउन नही लिया था।चलती हुई लाइन पर काम करने की वजह से करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गए जिसके चलते मौत हो गई पूछताछ में मौके पर किसी ने कोई कम्प्लेन की बात स्वीकार नही की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *