Breaking News

तारबाहर पुलिस, ACCU जिला एवं RPF/CIB बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

बिलासपुर छत्तीसगढ़ से प्रीति सोनी की रिपोर्ट०००

*अवैध नशा के विरुद्ध अभियान “निजात” के दौरान कार्यवाही*

*6 किलो गांजा के साथ अंतराज्यीय तस्कर गैंग गिरफ्तार*

*संबलपुर, झारसुगुड़ा और बिलासपुर में किराया के रूम में डम्प करते थे गांजा और करते थे लोकल सप्लाई*

थाना तारबाहर
अपराध क्रमांक – 108/2023
धारा- 20 (बी) NDPS
*नाम आरोपी -*
(1)राजु कुमार पिता गोपीचन्द शाह, उम्र 28 वर्ष, सा.गौखुला, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), बिहार,
(2)अमित कुमार पिता अनिल प्रसाद लोनिया, उम्र 22 वर्ष, सा.जयसिंगपुर, थाना सिकटा, पोस्ट शिकारपुर, जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), बिहार,
(3)संजय पटेल पिता सतेन्द्र पटेल, उम्र 19 वर्ष, सा.ग्राम बरदेही, थाना सिकटा, जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), बिहार

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 10/04/2023 को सूचना मिला की बिलासपुर मे लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में हैं या अवैध कार्य बंद कर चुके हैं।
इसलिए बाहरी राज्य के व्यक्ति शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, खरीदी, बिक्री के लिए कमरा किराया लेकर रह रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। कार्यवाही को संपादित कर रही थाना तारबाहर,ACCU और RPF/CIB (DW) की टीम को रेल्वे स्टेशन बिलासपुर पार्शल गेट के पास स्तिथ साईं मंदिर (तारबाहर) के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले जो आदिल खान पीता अफजल खान गणेश नगर व्यक्ति के घर पर किराए से रह रहे थे । आदिल खान के घर को आजाद आलम उत्तर प्रदेश
ने किराया पर लिया था । तीनों व्यक्ति से विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताए, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।
पूछताछ करने पर मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए किससे मिला, इसे खरीदने और उपयोग करने वालो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्र की जा रही है।

  1. कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, आ. मुरली भार्गव
    ACCU निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव
    RPF/CIB (DW) बिलासपुर टीम निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर उप निरी ए के बिन्द
    आरक्षक नीरज कुमार शामिल रहे।

About admin

Check Also

साईं कुलवंत हॉल में क्रिसमस कैंडल लाइटिंग समारोह…

Jdñews Vision… प्रशांति निलयम का पवित्र परिसर दिव्य स्पंदनों से गूंज उठा जब श्री सत्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *