Breaking News

बैंक खाते में धोखाधड़ी : : 2023 में अब तक 97 लाख से ज्यादा कराया गया वापस***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ : : एडीसीपी के साइवर क्राइम सेल व एसीपी के निर्देशन में *इंस्पेक्टर सतीश चंद्र शाहू की टीम की मेहनत लई रंग* विगत वर्ष में श्री राम देव वर्मा के द्वारा एक शिकायती प्रार्थनापत्र में आवेदक द्वारा अवगत कराया गया कि साइबर अराधियो के द्वारा एसएमएस/काल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने हेतु SBI क्रेडिट बैंक का कर्मचारी बनकर सम्पर्क किया गया , कार्ड अपडेट करने हेतु लिंक के माध्यम से एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर उनके क्रेडिट कार्ड से 99470/- रुपये ठगी कर लिये गये थे दिनांक 10.04.2023 को साइबर क्राइम सेल द्वारा आवेदक की फ्राड की गयी सम्पूर्ण धनराशि 99470/- रूपये वापस कराये गये।l‼️

*दिलीप कुमार मिश्रा द्वारा साइबर सेल को अवगत कराया गया कि उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा क्रडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर फोन से सम्पर्क करन रू0 70000/- रुपये की ठगी कर ली गयी थी जिसमें साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 64302/- रूपये वापस कराये गये* ‼️
आज दिनाक 10-04-2023 को *163772 (01लाख 36 हजार सात सौ बहत्तर रुपए)* वापस कराए गए‼️

वर्ष 2023 में 10 अप्रैल तक, *साइबर अपराध संबंधी शिकायतों में, *साइबर सेल लखनऊ* द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए,कुल *9791302/- लगभग **97 लाख 91हजार 3सौ 2रुपए*। लखनऊ वासियों के बैंक खातों में वापस कराए गए है‼️

*(राजा शेख)*

About admin

Check Also

नगर पंचायत अध्यक्ष की धर्मपत्नी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मेंगरीब, निर्बल असहायों में कम्बल वितरण किए …

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर ** अमर चन्द्र कसौंधन ** …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *