जेडी न्यूज़ विज़न***
रिपोट संजय कसौधन
सुलतानपुर:- रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति* के तत्वावधान में समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह के नेतृत्व में जी०आई० सी०सुलतानपुर के स्वामी विवेकानन्द हाल में पुस्तक विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह २०२४ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि निगम ने किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में कंचन कोरी, अटेवा के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा, कंचन कोरी, संतोष पाण्डेय, रमेश सिंह टिन्नू, डॉ०संगीता श्रीवास्तव, रीना केसरवानी, रवीन्द्र त्रिपाठी, कुड़वार थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल, पलक सिंह पुत्री आदि गणमान्य लोग मंचासीन रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन रोहित राय जी ने किया।
समरोह की अध्यक्ष शशिनिगम के द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । सभी आतिथियों द्वारा महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान एवं सम्मान में विचार प्रकट किए गए।
रामराजी विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागतगीत प्रस्तुत किए। साहित्यकार और कवियों में केशव प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह एवं राजबहादुर राना आदि ने कविताएं पढ़ी। समिति की तरफ से पत्रकार बन्धुओं में सूरज विश्वास, अनिल कुमार, भोलू जहांगीर, कासिम, शुभम गौतम, शिव सागर विश्वकर्मा, वीर विक्रम सिंह, मो०साहिल, राम अवतार, राजकुमार शर्मा, सुधा सिंह एवं अर्शी को *रुद्र सेवा रत्न सम्मान* से तथा *साहित्यकारों* में सुनीता श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, रोहित राय, केशव प्रसाद सिंह, संजय कुमार, राज बहादुर राना, अशोक कुमार आचार्य “अनन्त”, बृजेश कुमार वर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा नंदवंशी, अनिल कुमार वर्मा *मधुर* को *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर” सम्मान* एवं *चिकित्सा क्षेत्र* के डॉ०अभिषेक पाण्डेय, डॉ० घनश्याम अग्रहरि, डॉ०प्रदीप मिश्रा, डॉ०अजय कुमार शर्मा, डॉ०प्रशान्त श्रीवास्तव, डॉ०अनिल पाण्डेय, डॉ०अमित कौशल को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हीं के द्वारा *२१वीं सदी के आधुनिक साहित्य रत्ननामक पुस्तक* का *विमोचन* किया गया । पाठ्य पुस्तक के लेखक *गुलफूल बेगम, प्रीती मिश्रा, शालिनी गौड़, अब्दुल्ला , सुमित और रूद्र प्रताप सिंह* ने मंच और समिति के सदस्यों और दर्शक दीर्घा के बीच अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभायी। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा व सहेली संस्था की पूरी टीम ने सहभागिता किया।