***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-सआदतगंज पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात पर दर्ज की रिपोर्ट
लखनऊ: : सआदतगंज थाने में एक युवक ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसियों ने साजिश के तहत उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर किया। हालांकि तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।
करीमगंज निवासी मोहम्मद उजैर सपरिवार रहते हैं। पड़ोसी इकबाल, अफजाल, इमरान और आमिर से उनका पुराना विवाद चल रहा है। आरोप है कि गत पांच मई रात करीब 11:30 बजे वह परिजनों के साथ घर में गहरी नींद सो रहे थे। इसी बीच साजिश के तहत पड़ोसियों ने एक अज्ञात शख्स के संग मिलकर उनके घर धावा बोल दिया। घर में घुसे पड़ोसियों ने महिलाओं से अभद्रता कर उसने मारपीट की। विरोध करने पर पड़ोसी सभी जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर-शराब से आसपास के लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों के हस्ताक्षेप करने पर पड़ोसी वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद है। फिलहाल पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।