*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: : नाका हिंडोला कोतवाली में एक युवक ने जालसाज के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि जालसाज ने उसका एटीएम कार्ड चोरी कर उसके खाते से 2.70 लाख रुपये निकाल लिए। हालांकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है।
मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद के अन्तू थानाक्षेत्र अन्तर्गत बिहारगंज सेतापुर गांव निवासी विपिन यादव गत 25 अप्रैल को नाका के आवारा हॉस्टल में ठहरे हुए थे। 27 अप्रैल को हॉस्टल में उनकी मुलाकात कर्नाटक के बंगलौर निवासी अजय डी से हुई और उनके बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि भरोसा जीत कर जालसाज ने उसका एटीएम कार्ड पार कर दिया और उनके खाते से 2.70 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद जालसाज ने अपनी मोबाइल नंबर बंद कर लिया। ठगे जाने पर पीड़ित ने नाका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादूर सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगालने के साथ उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
-दंपती के खाते से निकाले 98 हजार०००
गोमतीनगर थाने में विवकेखंड-2 निवासिनी सुषमा अग्रवाल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि साइबर ठगा ने उसके खाते से 22 हजार और पति अशोक अग्रवाल के खाते से 76 हजार रुपये निकाल लिए है। रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर दंपती को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक दिनेश मिश्र ने बताया कि साइबर क्राइम सेल मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।