***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : गोमतीनगर विस्तार में रेलवे लाइन के किनारे झाडिय़ों में करीब 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव करीब 10- 12 दिन पुराना है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार विनय चतुर्वेदी के मुताबिक मंगलवार देर शाम रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। भीषण दुर्गंध आ रही थी। पूरा शरीर काला पड़ गया था। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।