***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज /लखनऊ : : निगोहां कस्बा सहित दर्जनों गांवों में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे गुल हुई बिजली को बहाल करने में लेसा कर्मियों को काफी समय लग गये। फिर भी देर रात तक विधुत आपूर्ति बहाल नही हो सकी इस भीषण गर्मी में विधुत उपभोक्ताओं को दोपहर से लेकर देर रात बिना बिजली के रहना पड़ा। निगोहा विधुत उपकेंद्र से संचालित विधुत आपूर्ति बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण ठप हो गई थी जिसके चलते कस्बा सहित 4 दर्जन गांवों की बिजली गुल हो गई । इस दौरान लेसा कर्मी फाल्ट को खोजने में लगे रहे वही अवर अभियंता निगोहा आशुतोष ने अपनी टीम के साथ निगोहा से बछरावां तक 33 केवी लाइन की पेट्रोलिंग कराई इस दौरान अंडरग्राउंड केबिल में फाल्ट मिलने पर उसे दुरुस्त कराने में लगे रहे फिर भी देर रात तक हाईटेंशन लाइन चालू नही ही सकी उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी दोपहर से लेकर देर रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही सरकारी गैर कार्यलयों में काम बाधित रहा। उपभोक्ताओं ने बताया कि लेसा कर्मियों ने लगभग से फोन पर मिली जानकारी की 33 केवी लाइन में फाल्ट के कारण निगोहा पावर हाउस की बिजली ठप हो गई लेकिन लेसा के उच्चधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के चलते देर रात तक बिजली संकट झेलना पड़ा ।खबर लिखे जाने तक आपूर्ति ठप रही।
उपभोक्ताओं का आरोप
निगोहा सबस्टेशन अभी तक सिंगल सोर्स से चल रहा है निगोहा विधुत सबस्टेशन को 33 के वी लाइन बछरावां से मिलती है दूरी अधिक होने के कारण अक्सर फाल्ट हो जाती है दुरस्त करने में घण्टो लग जाता है।