Jdñews Vision…
लखनऊ : गोसाईंगंज : : सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के प्लासियो मॉल में स्थित टॉनिक क्लब रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवकों की रेस्टोरेंट वालों ने पिटाई कर दी।जिसका पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
E-293 सेक्टर E एल.डी.ए कलोनी कानपुर रोड पराग चौराहा थाना कृष्णा नगर के रहने वाले निशान्त श्रीवास्तव के अनुसार वह गुरुवार की रात अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ प्लासियो मॉल में स्थित टॉनिक क्लब एण्ड रेस्टोरेन्ट आया था।जहाँ पर देर रात पार्टी के दौरान वेटर से कुछ सामान मांगने पर स्टाफ द्वारा गाली गलौज की जाने लगी।जिसका विरोध करने पर रेस्टोरेन्ट के मैनेजर दिलीप व उनके बाउन्सर एवं अन्य स्टाफ सहित लगभग 10-15 लोग उसे मारने लगे।जिसकी जानकारी होते ही उसके मित्र विनीत सिंह चौहान एवं अनुराग सिंह उसे बचाने के लिए आये तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी।जिससे पीड़ित निशांत व उसके मित्र घायल हो गए और किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकले।पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके मित्र विनीत सिंह की सोने की चेन टूटकर वहीं गिर गई।पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अन्जनी कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।