Jdnews Vision….
अलवर जिले की वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी तथा हिंदी के विकास में कार्यरत डॉ. पूनम शर्मा जी को पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन जयपुर द्वारा बांग्ला भाषा की प्रख्यात उपन्यासकार तथा ज्ञानपीठ एवं पद्म श्री से सम्मानित आशापूर्णा देवी की जयंती पर आयोजित किए गए एक समारोह में डॉ. पूनम को संस्था की संस्थापक अध्यक्ष भावना शर्मा द्वारा पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान 2025 प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. पूनम शर्मा को साहित्यिक कार्यों का , हिंदी सेमिनार शैक्षणिक सम्मेलनों का एक लंबा अनुभव है। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखती हैं। अपनी सफलता का संपूर्णश्रेय पूनम ईश्वर और अपने माता-पिता को देती है
Check Also
मझगांव स्कूल में हमर फुलवारी कार्यक्रम…
Jdñews Vision रणजीत सिंह की रिपोर्ट्स… बिलासपुर, 10 जनवरी : :कोटा विकासखंड के हायर सेकेंडरी …