Jdñews Vision…
टीवोली होटेल में यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका की सीडरब्रुक यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आचार्य पं.राजेन्द्र कृष्ण पांडेय जी को “ज्योतिष” के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया.
जिसमें
*सम्मानित अतिथि* एवं *मुख्य अतिथि -*
1. माननीय श्री योगेंद्र चंदोलिया जी संसद सदस्य भारत सरकार
2. स्वामी चक्रपाणि जी महाराज
हिंदू महासभा के अध्यक्ष
3. स्वामी चंद्र देव जी महाराज संस्थापक/अध्यक्ष वैदिक संत समाज कल्याण फाउंडेशन
4. श्रीमती पुष्पा जिंदल
प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता
5. डॉ. हरेंद्र गर्ग
निर्माता और निर्देशक दिल्ली दूरदर्शन
6. मरियम जन्नत उद्यमी, संस्थापक और निदेशक सेंट सारंग कॉन्वेंट स्कूल मूनपीज़ किंडर मिस इंडिया वुमन ऑफ़ डिग्निटी की विजेता
7. श्री विनय चौधरी संस्थापक और अध्यक्ष, टॉरस ग्रुप राष्ट्रीय सह-प्रभारी अनुसंधान और नीति भाजपा
8. श्रीमती एकता जैन हर्ष नृत्य विशेषज्ञ और कोरियोग्राफर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक महानगर आगरा
9. डॉ. महेश शर्मा
मुख्य परिवीक्षा अधिकारी/उपायुक्त (विकलांगता)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार
10. डॉ. शिव कुमार उपाध्याय
उप तकनीकी अधिकारी पूर्व रेडियोलॉजी सुरक्षा अधिकारी आईआईटी दिल्ली
11. महामहिम डॉ. नितिन शाक्य. एसडीएम पटेल नगर भारत सरकार
12. महामहिम श्री. भैरों सिंह गुजर पूर्व आईपीएस संयुक्त आयुक्त, दिल्ली सरकार भारत
श्रीपांडे जी एक संस्कृत के विद्वान होने के साथ-साथ मधुर कंठ के भी धनी है श्रीमद् भागवत महापुराण, श्रीराम कथा के रसिक वक्ता एवं सरल सुबोध कर देने वाली कथाएं इनके कई राज्य में होती रहती है।
पांडे जी के द्वारा समाज में छोटे-बड़े कार्य होते रहते हैं अपने जिला साहित्य कला मंच के द्वारा एवं भागवत कथाओं से प्राप्त हुए वस्त्र अन्य आदि से वनांचल में रहने वालो को एवं विद्यार्थियों को मदद देते रहते हैं