Breaking News

खाना खाने घर बुलाकर किया सामूहिक बालात्कार.. गिरफ्तार…

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

-बिलासपुर (छ.ग.) :  *सामूहिक बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।*

*खाना खाने के लिए घर बुलाकर किये थे सामूहिक बालात्कार।*

*पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया है पेश।*

*आरोपी 10 माह से था फरार, जिसे किया गया गिरफ्तार।*

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने अप्रैल 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति एवं बच्चों के साथ रायपुर में रहती है, इनके पड़ोस में सीताराम मीणा एवं सुनील श्रीवास्तव रहते थे जिनके साथ जान पहचान था। इनके पड़ोसी सीताराम मीणा एवं सुनील श्रीवास्तव का बिलासपुर स्थानांतरण हो जाने पर वे लोग बिलासपुर में रहते थे कि जनवरी 2024 में अपने घर बिलासपुर घुमने के लिए बुलाये थे जिससे रविवार के दिन बंधवापारा सरकण्डा सीताराम मीणा के किराये के रूम आये हुये थे। रात्रि करीब 09.30 बजे सभी खाना खाये इसके कुछ देर बाद सभी सो गये, जब सुबह नींद खुला तब वह दुसरे कमरे में थी। जिस संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि सीताराम मीणा एवं सुनील श्रीवास्तव बेहोशी के हालात में बलात्कार किये हैं। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी सुनील श्रीवास्व को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपी सीताराम मीणा फरार था जिसके विरूद्ध धारा 173(8) जा.फौ. के तहत् विवेचना जारी रखते हुये आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था। कि आज दिनांक 20.01.2025 को सूचना मिला कि आरोपी बिलासपुर अपने साथी से मिलने आया हुआ है, उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह (भापुसे) बिलासपुर को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी सीताराम मीणा को हिरासत मंे लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना बताया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

About admin

Check Also

विवेकानंद संस्था के तत्वावधान में निशुल्क बीपी एवं शुगर चिकित्सा सेवाएं..

विवेकानंद संस्था के तत्वावधान में निशुल्क बीपी एवं शुगर चिकित्सा सेवाएं..एज केयर फाउंडेशन के तत्वावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *