Jdnews Vision….
गुजरात: : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम निवासी,नगर के जाने-माने समाज सेवा एवं साहित्यकार कमल सिंह बैद को खभोलज साहित्य सेवा संस्थान आनंद गुजरात द्वारा कमल जी को उनके साहित्यिक एवं प्रेरणा के प्रति संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर शैलेश वनिया एक सुंदर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
डॉक्टर शैलेश वानिया ने कहां है कि कमल जी की कविता काफी श्रृंगार रस से भरी हुई है और संस्था की ओर से कमल जी को शुभकामनाएं दी जाती है!