जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा।
तहसील व्यूरो चीफ
अमर चन्द्र कसौंधन
श्री बानगढ़ देवी मन्दिर मनकापुर।
** प्रा0 वि0 पेरी पोखर मनकापुर में छात्रों के मानसिक एंव बौद्धिक विकास के लिए स्वामी नारायण मन्दिर (छपिया) का कराया गया शैक्षिक भ्रमण **
** भ्रमण के दौरान मन्दिर की भव्यता, उत्कृष्ट कलाकृति, एवं सुन्दरता को देख छात्र/ छात्राएं हुए मन्त्र – मुग्ध, की भूरि – भूरि प्रशंसा **
ममनकापुर गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र मनकापुर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पेरीपोखर मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के मानसिक एंव बौद्धिक विकास के लिए स्वामी नारायण मन्दिर का भ्रमण कराया गया।
रविवार को प्राथमिक विद्यालय पेरी पोखर में पढ़ने वाले नन्हे मुन्हे (75) छात्र / छात्राओं के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में बच्चों को स्वामी नारायण( मन्दिर) छपिया ले जाते समय ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव व अभिभावको ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया।
स्वामी नारायण मन्दिर प्रांगण में भ्रमण करते हुए छात्र/ छात्रएं ने भगवान घनश्याम की (जन्म स्थली) छपिया मन्दिर की भव्यता, उत्कृष्ट कलाकृत एवं अद्धितीय सुन्दरता को देख मन्त्र मुग्ध हो गये। और मन्दिर की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय गिरी (बाबा) ने बच्चों को मन्दिर के इतिहास, कला और संस्कृत के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भगवान घनश्याम की जीवन शैली एंव उनके बताये हुए रास्ते को अपने जीवन काल में अनुसरण करना चाहिए।
भ्रमण के उपरान्त सभी बच्चों को जलपान कराकर उन्हे लन्च का पैकेट वितरित किया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा कराये गये शैक्षिक भ्रमण से नन्हे- मुन्हे बच्चो के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। उनकी यह प्रेरणा दायक यात्रा रही।
अन्त में विघालय परिवार ने क बच्चों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्रधानाध्यापक अभय गिरि (बाबा),स0 अ0 योगेश श्रीवास्तव, अनामिका गिरि ,पवन मौर्य , सारिका त्रिपाठी, राजेश्वरी देवी, शिक्षा मित्र रामतेज यादव, शार्न्ती देवी,जमुन्तरा देवी, भागवानी देवी, आदि लोग शामिल रहे।