Jdnews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट..
बिलासपुर 11 मार्च: : सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए कोटा अनुभाग के सभी थानों में सभी मालवाहक वाहन मालिकों व चालकों की ली गई बैठक…
*ओव्हर लोडिंग न करने,ड्राईविंग लाईसेंस व वाहन बीमा के साथ वाहन चलाने व ओवरलोड सवारी न बैठाने, शराब पीकर वाहन ना चलाने के दिए गए निर्देश…
*सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया…
दिनाँक 11/03/2025 को कोटा अनुभाग के थाना तखतपुर, रतनपुर, कोटा, चौकी जूनापारा, बेलगहना में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (ips) के दिशा निर्देशन में मालवाहक वाहन चालकों व मालिकों की बैठक ली गई। जिसमें भारी संख्या में आस-पास के गाँव के वाहन मालिक व चालक उपस्थित आये।
जिन्हे सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुये, हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में अवगत कराते हुये मालवाहक वाहन (पिक अप, माजदा, छोटा हाथी) में सवारी नहीं बैठाने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, शराब पीकर वाहन ना चलाने ओव्हर लोडिंग नहीं करने, ड्राईविंग लाईसेंस व वाहन बीमा के साथ वाहन चलाने की अपील की गई,जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके।