*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
काकोरी /लखनऊ : : सरोजनी नगर के कल्याण सिंह वार्ड के अंतर्गत कलियाखेड़ा गांव में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय की चारदिवारी को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर 60 फिट बांउड्री तोड़ कर मैदान में तब्दील कर दिया।
विद्यालय में इन दिनों ग्रीष्मावकाश चल रहा है।इस सम्बंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार वस्चिव सीमा भसीन ने काकोरी पुलिस को लिखित सूचना दी है।विद्यालय की प्रधानाध्यापक सीमा भसीन ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व नगर निगम की टीम ने कलियाखेड़ा गांव में नजूल की जमीन पर बने मकानों को तोड़ने गई थी।सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु नगर निगम की टीम गांव में अतिक्रमण हटा कर नजूल की भूमि को लोगों से मुक्त कराई।लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम की टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के उच्च प्राथमिक विद्यालय कलियाखेड़ा की लगभग 60 बाउंड्री भी तोड़ कर स्कूल को मैदान के रूप में तब्दील कर दिया।जिससे स्कूल में छुट्टा पशुओं का जमावड़ा लगने लगा है।जिस कारण छुट्टियां समाप्त होने के बाद विद्यालय संचालन में बहुत असुविधा उत्पन्न होगी।इस सम्बंध में नगर निगम के अधिकारियों का पक्ष जानने के लिए उनके सीयूजी मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया,लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ।