Breaking News

पारा इंस्पेक्टर के चालक ने मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर हड़पे रुपये ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
डीसीपी पश्चिमी ने जानकारी मिलते ही किया लाइन हाजिर०००
लखनऊ: :  मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर रुपये वसूल रहे पुलिस कर्मी का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से महकमें में हड़कम्प मचा गया। जिसकी जानकारी मिलते ही डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने उसे लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। पूरा मामला पारा थाना क्षेद्ध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
मूलरुप से ग्राम कटरा बंगरमऊ उन्नाव निवासी गुडिया पारा के पिंक सिटी में किराए के मकान में रहती है। गुडिया के मुताबिक तीन महीने पहले उसकी परिचित अनीता ने अपने भाई अरविन्द राज के साथ मिलकर पार्टनर शिप में व्यापार करने के लिए  छह लाख रुपए मांगे थे। जिसपर उसने उसके खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिये थे। आरोप है कि उसने न तो व्यापार शुरू किया और न ही उसने रूपए वापस किया। इसकी शिकायत उसने पारा के मोहन रोड पुलिस चौकी पर किया था। जिस पर पुलिस ने दोनों के बीच समझोैता करवा दिया था। पीड़िता के पति दिपांशू के मुताबिक काफी दिनों तक वह थाने और चौकी के चक्कर लगाते रहे। इसी दौरान उसकी मुलाकात विमल शर्मा नामक युवक से हुई। उसने 10 हजार रूपए लेकर पारा इंस्पेक्टर के ड्राइवर मो. तौकीर से उसकी मुलाकात कराई। इंस्पेक्टर के चालक ने पीड़िता से 25 हजार रूपए लेकर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराने का वादा किया था। लेकिन  पुलिस ने उसकी तहरीर पर धारा 406,504,506 में दर्ज की गई थी। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो रिकार्डिंग वायरल हो गई। जिसे पारा इंस्पेक्टर के ड्राइवर मो. तौफीक और गुडिया के पति दिपांशू बाजपेई की बातचीत बताई जा रही है। जिसमें ड्राइवर और पीड़ित रुपय के  लेनदेन की बात करते सुनाई दे रहे है। चालक पीड़ित से कहता है कि पत्रकारों से यह बात बताओंगे तो वह तुम्हे नोंच लेगे और तुम्हारे मुकदमें में चार्जशीट भी नहीं लग पाएगी। बातचीत के दौरान पीड़ित इंस्पेक्टर के ड्राइवर से यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि हमने तुम्हारी शिकायत नहीं की है। विमल शर्मा ने 10 हजार रूप लिए है, हमने उनकी शिकायत की है। पीडित कहता है कि हमने आपको 25 हजार रुपए दिए है,जिसे आप जानते है और हम जानते हंै। सोशल मीडिया पर सिपाही की यह आर्डियो रिकार्डिंग वायरल होने के बाद डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने चालक मो. तौकीर को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर अन्य दोषियो के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

नगर पंचायत अध्यक्ष की धर्मपत्नी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मेंगरीब, निर्बल असहायों में कम्बल वितरण किए …

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर ** अमर चन्द्र कसौंधन ** …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *