***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: : : चिनहट के नौबस्ता कला रोड स्थित धावा स्टेट में चोरों ने मकान में घुसकर दो लोगों के लाखों के जेवरात व मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित भूपेन्द्र सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह के मुताबिक वह चिनहट के नौबस्ता रोड स्थित धावा स्टेट के रहने वाले हैं। करीब लगभग 2 बजे रात को उनके मकान में कुछ अज्ञात व्यक्ति घुस आये और उनकी पत्नी का सोने का मंगल सूत्र, कान का झाला, एक मोबाइल फोन, बैंक के एटीएम सहित अन्य कई सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा बगल में रह रहे आकाश शुक्ला का भी मोबाइल फोन, करीब चार हजार रुपए, बैंक के एटीएम कार्ड चोरी हो गया है। पीड़ित भूपेंद्र सिंह की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है।