*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
वाँशिंगटन ( एजेंसी ) : : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली राजकीय यात्रा पर अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया और ‘मोदी-मोदी’ के जमकर नारे लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक 9 साल में पहली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं।
न्यूयॉर्क में होटल के बाहर प्रधानमंत्री मोदी के आने का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों ने गरबा किया। जिसका वीडियो सामने आया है।
न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, विज्ञानियों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।
अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं और यह ‘विशेष निमंत्रण’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है।