***जेडीन्यूज़ विज़न ***
जनसंपर्क के दौरान मस्तुरी विधानसभा की कांग्रेस नेत्री मीना आदिल पहुंची मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढेंका के सेनेकल आश्रम में पहुंची।मस्तुरी विधानसभा की कांग्रेस नेत्री मीना आदिल पहुंची मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढेंका के सेनेकल आश्रम में पहुंच कर आश्रम में सिस्टरो से की मुलाकात एवम जाना उनका हाल साथ ही आस पास की समस्याओं एवम उनके निराकरण को लेकर की चर्चा साथ ही मिशन के लोगो की समस्या को लेकर की चर्चा एवम समाधान एवम मिशन के लोग भी ग्राम के आस पास के लोगो की समस्या का भी करते हैं निराकरण बच्चे से लेकर महिला एवम सभी लोगों का अपने स्तर पर जितना होता हैं समस्या का निराकरण करते हैं मीना आदिल ने आश्रम एवम चर्चों एवम स्कूल में भी जा कर छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को बताया साथ में ही अभी आगामी 2023 में भी पुनः छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को लाने की बात कहीं एवम सिनेकल आश्रम में सिस्टरो ने महिला को भी आगे होने एवम मस्तुरी विधानसभा से मीना आदिल को आगे आने की बात करते हुए मीना आदिल के लिए आश्रम के चर्च में प्रेयर भी किए उन्होंने कहा की हर जगह महिला आगे हैं महिला देश में राष्ट्रीयपति हो सकती हैं राज्य में राज्यपाल मुख्यमंत्री हो सकती हैं आज सांसद विधायक हो सकती हैं हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी एक महिला हो सकती हैं तो मस्तुरी विधानसभा में महिला विधायक भी हो सकती हैं मस्तुरी विधानसभा में आप जैसे महिला की जरूरत है मस्तुरी विधानसभा में महिला कैंडिडेट को टिकट देने पर बहुत बड़ा बदलाव होगा एवम सिस्टर ने कहा की हम प्रेयर करते हैं आप के लिए आप आगमी 2023 में मस्तुरी विधानसभा से टिकट लेकर विजय हो एवम महिलाओं की समस्या को सामने ला कर सरकार के माध्यम से समाधान एवम महिलाओं को आगे लाइए हर क्षेत्र में इस बार मस्तुरी विधानसभा में हर जगह मीना आदिल चर्चे में हैं छोटी छोटी से लेकर बड़े स्तर में जनसमस्या को सुन कर जान कर निराकरण करने में लगातर प्रयास कर रही हैं मस्तुरी विधानसभा की जनसमस्या के निराकरण के लिए एस डी एम से लेकर कलेक्टर तक बातो को समस्या को ले कर निराकरण करवाने में लगी हुई हैं