*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
तखतपुर : : दुकान से अज्ञात चोर ने हैंडी कैमरा चार्जर लगभग 2 लाख की हुयी चोरी को पुलिस ने 24 घणटे मे ही सुलझा लिया तीनो चोर आजाद पारा तखतपुर के ही निकले पुलिस ने डीजिटल डीएलएसआर कैमरा सहित लगभग 2 लाख 24 हजार रूपए का माल चोर से जप्त किया
एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि नगोई निवासी चंद्रप्रकाश साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह विडियों शूटिंग का काम करता है इसी का दुकान खोला हुआ है 19 जून की रात्रि वह दुकान बंद सो गया उसके बाद सुबह उसकी मां ने जानकारी दी कि दुकान खुला हुआ है और ताला टुटा हुआ है और जब जाकर देखा तो दुकान से सोनी हैंडकैमरा डीएलएसआर सहित 2 लाख 24 हजार रूपए का माल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है। एस डी ओ पी सिद्धार्थ बघेल, ने बताया कि आरोपी आजाद नगर निवासी करन राज सूर्यवंशी उम्र- 19 वर्ष एवं अन्य दो नाबालिक आजाद नगर के ही है 2 लाख 80 हजार का माल जप्त किया गया करन ने 17 फरवरी 2023 को आजाद नगर मे मंजु महदेवा के यहां बर्तन चांदी चोरी को भी स्वीकार किया चोरी के खुलासे मे थाना प्रभारी एस आर साहु, ए एस आई संजय बरेठ, आकाश निशाद,मोहम्द अली ने मेहनत की
( प्रीति सोनी)