Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ***

*गोंडा जेडी न्यूज़ विजन

हरीश गुप्ता जिला संवाददाता***

गोंडा  : : रिमझिम बारिश में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस खराब मौसम के बावजूद भी सभी विभागों के लोग एकत्र होकर गोल्डन फेरी हाल गोंडा में पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में प्रतिभाग किया इसी क्रम में राजकीय आईटीआई एवं निजी आईटीआई सभी छात्र छात्राएं योगा में प्रतिभाग किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सिविल लाइन विष्णुपुरी कॉलोनी गोंडा के प्रबंधक हरीश गुप्ता ने बताया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में भारत को योग गुरु कहा जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है। विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार करते हुए महज तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया। जिसके बाद अगले भारत को योग गुरु कहा जाता है।
कोरोना काल के बाद योग का महत्व अधिक बढ़ गया। संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से लोग योग अभ्यास करने लगे। लेकिन इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 से हो गई थी। इस वर्ष ही पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया था। भारतीय परंपरा के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार है। इस कारण प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। राजकीय आईटीआई के सौजन्य से सभी छात्र छात्राओं को टी-शर्ट वितरण किया गया कार्यक्रम में संदीप सरोज उपायुक्त उद्योग,हरी प्रताप मौर्या सांख्यिकी अधिकारी राजकीय आईटीआई विजय बरवार फोरमैन, रामेंद्र यादव फोरमैन ,हरीश गुप्ता ,गिरजा बाबू ,राम प्रकास गुप्ता, आतिक अहमद, शिव सोनी, उत्कर्ष कसौधन यस कसौधन अंश, हर्ष, शरद कुमार, विमल कुमार राजकीय आईटीआई एवं निजी आईटीआई के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About admin

Check Also

साईं कुलवंत हॉल में क्रिसमस कैंडल लाइटिंग समारोह…

Jdñews Vision… प्रशांति निलयम का पवित्र परिसर दिव्य स्पंदनों से गूंज उठा जब श्री सत्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *