Breaking News

21 जून योग दिवस मनाया गया **

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

एत्मादपुर /आगरा : : तहसील ब्लॉक सरकारी सभी विभागों में योग दिवस मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर योग दिवस मनाया गया।परिसरमें आंगन से लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक मंचों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की झलक देखने को मिली। जहां बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक योग दिवस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

तहसील मुख्यालय पर एसडीएम रतन वर्मा, तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार शर्मा, न्यायिक एसडीएम

दिव्या यादव एवं तहसील के कार्मिक तथा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर स्थित हॉल में योगिक प्रक्रिया कर देश के लिए अनूठा संदेश दिया है।

मोहल्ला सत्ता स्थित आवास पर पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय बंगालीमल बघेल के पुत्र व उनकी पुत्रवधू भाजपा मंडल महामंत्री चंद्र प्रताप सिंह बघेल व महिला मोर्चा

की मंडल अध्यक्ष व पूर्व सभासद श्रीमती स्वदेश बघेल और मोहल्ला सतौली स्थित आवास पर भाजपा किसान मोर्चा के महानगर मंत्री मनोज बघेल ने अपनी माता अंगूरी देवी के साथ योग किया। वही नगर पालिका स्थित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाहा ने सभासदों और पालिका के कार्मिकों के साथ योग दिवस मनाया।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *