Breaking News

गरीब की झोपड़ी यदि गिराई गई तो सिस्टम सुध संगठन करेगा आंदोलन .. अंशुमन ठाकुर

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

आगरा : : एत्मादपुर तहसील के गांव घड़ी पृथ्वी में योगेश कुमार द्वारा अपनी पैतृक जमीन पर मेहनत करके सिर को छुपाने के लिए एवं आवारा पशुओं से घर की सुरक्षा के लिए घर के कमरे के सामने बनी पूर्व की दीवाल के बगल अर्थात साइड से दीवार लगाई जा रही थी, जिसको गलत सूचना के आधार पर एवं झूठी शिकायत के चलते तहसील प्रशासन एत्मादपुर मौके पर पहुंचकर गरीब की दीवार को गिराना चाह रहे थे, जिसकी सूचना जब संघर्ष के साथियों को लगी तो सभी सम्मानित संघर्ष के साथी मौके पर पहुंचे और तहसील प्रशासन माननीय उपजिलाधिकारी महोदय व तहसीलदार महोदय एवं नायब तहसीलदार महोदय तथा थाना प्रशासन एत्मादपुर से अनुरोध किया कि किसी गरीब की झोपड़ी को ना गिराया जाए, प्रशासन द्वारा जब अनुरोध को नहीं माना गया तो सभी संघर्ष के साथियों ने निर्णय लिया कि गरीब की झोपड़ी को बचाने के लिए यदि कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा तो लेंगे, लेकिन किसी भी कीमत पर गरीब की झोपड़ी को नहीं टूटने देंगे, आपको बता दें कि किसान योगेश कुमार अपनी पैतृक जमीन पर पूर्व से बने मकान की बगल से दीवार लगा रहा है इसी दीवार वह पूर्व की दीवारों को तहसील प्रशासन एत्मादपुर गिराना चाह रहा था हमारे द्वारा भी स्पष्ट कह दिया गया है कि यदि किसी भी प्रकार से गरीब किसान का पोषण किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन एत्मादपुर की होगी का इंतजाम करने के लिए इस पूरी घटना का जिम्मेदार हल्का लेखपाल है क्योंकि हल्का लेखपाल द्वारा ही गलत तरीके से किसान का शोषण किया जा रहा है लेकिन हमारे द्वारा भी क्लियर है शोषण बर्दाश्त नहीं है, किसान नेता शीलू सिकरवार द्वारा कहा गया है कि यदि तहसील प्रशासन द्वारा कोई किसान योगेश कुमार पर कानूनी कार्रवाई की गई तो तहसील मुख्यालय एत्मादपुर बड़ी किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी तथा आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन एत्मादपुर की होगी

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *