Breaking News

बिना तलाक लिए पत्‍नी ने की दूसरी शादी, शिकायत लेकर दिन में कोतवाली पहुंचे पति ने रात में कर ली खुदकुशी

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ : : नगर की कृष्णानगर कोतवाली में पत्नी के बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने की शिकायत लेकर पहुंचे नीरज (उम्र 22 वर्ष) ने शुक्रवार देर रात फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

शनिवार सुबह मां ने बेटे का शव लटकते देख शोर मचाया। नीरज की मां ने बहू, उसके पिता और भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, शुक्रवार को कृष्णानगर कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंचे नीरज का कहना था कि कई बार कहने के बाद भी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है।

आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज०००
शांति देवी के मुताबिक बहू के कारण परिवार वाले परेशान थे। बेटा एयरपोर्ट में संविदा पर काम करता था। पारिवारिक कलह के कारण नीरज की नौकरी भी छूट गई थी। मां के मुताबिक पत्नी और उसके परिवार की प्रताड़ना से परेशान होकर नीरज ने खुदकुशी की है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने बताया शांति देवी ने कोतवाली आकर तहरीर दी। जिसमें बहू मोनी, पता जागेश्वर और भाई मंजीत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

मां का आरोप पुलिस ने कराया था समझौता०००
चिल्लावां निवासी शांति देवी के मुताबिक चार वर्ष पूर्व नीरज ने अली नगर सुनहरा निवासी मोनी से शादी की थी। शांति के मुताबिक सास-ससुर के साथ ही शांति पति से भी अक्सर झगड़ा करती थी। जिससे परेशान होकर नीरज ने शांतिनगर में किराए का मकान ले लिया। 23 जून को मोनी ने दूसरी शादी कर ली। शांति देवी के मुताबिक पुलिस ने मोनी की बात ही सुनी और नीरज पर दबाव डाल कर समझौता करा दिया।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *