***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ-उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली और एनसीआर में आधी रात से मजेदार बारिश हो रही है. लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरीके से बदल कर रख दिया है।
यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है।
वहीं राजधानी लखनऊ में भी मानसून बारिश ने एंट्री मार ली है. विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.बाराबंकी, उन्नाव समेत अन्य जिलों में तेज बारिश हुई. यूपी में भारी बारिश को लेकर 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रयागराज,मिर्जापुर,सोनभद्र,सुल्तानपुर में रेड अलर्ट है. बस्ती,अमेठी, अंबेडकरनगर,जौनपुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.वाराणसी,भदोही,आजमगढ़,प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट है. आधी रात को ही 1 दर्जन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है।
पूर्वोत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र,कर्नाटक केरल,हरियाणा, उत्तराखंड सहित सभी जगहों पर बारिश हो रही है. दक्षिण भारत के साथ अधिकांश हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी. इसके अलावा 6 दिन तक देश की राजधानी में बारिश होती रहेगी. कुछ शहरों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान बारिश के साथ तेज हवाओं के भी चलने की संभावनाएं जताई गई है.