स्कूटर इण्डिया चौराहे से दरोगाखेड़ा झील तक खोदा जाएगा००० कालोनीवासियों ने विधायक डा. राजेश्वर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया०००
सरोजनीनगर/लखनऊ : : कानपुर के लिए बनाए जा रहे एलीवेटेड रोड के निर्माण में लगी पीएनसी कम्पनी द्वारा स्कूटर इण्डिया चौराहे पास स्थित एक नाले व उसकी पुलिया को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जिसके चलते राजा बिजली पासी (द्वितीय) वार्ड के अन्तर्गत आने वाले गौरी गांव, देवलोक कालोनी व दुर्गानगर सहित तकरीबन आधा दर्जन कालोनियों का जल निकासी पूरी तरह से बंद हो गया था। ब्लाक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा इस समस्या को विधायक डा0 राजेश्वर सिंह के सामने रखते हुए नाला खुलवाने की मांग की थी। जिसपर विधायक डा0 राजेश्वर सिंह ने एनएचएआई के पीडी से वार्ता कर नाला खुलवाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद शनिवार से नाला खुदाई का काम शुरू हो गया।
उल्लेखनीय है कि गौरी गांव, देवलोक कालोनी एवं दुर्गानगर सहित आधा दर्जन कालोनियों का पानी स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास बने नाले से होकर दरोगाखेड़ा स्थित झील में जाता था। लेकिन एलीवेटेड रोड के निर्माण में लगी पीएनसी कम्पनी द्वारा सड़क चौडी करण के दौरान उक्त नाले व उसकी एक पुलिया को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जिससे बीते करीब दो माह से गौरी गांव व अन्य तरीबन आधा दर्जन कालोनियों का गंदा पानी देवलोक कालोनी में खाली पड़े प्लाटों में भर रहा था। यही कुछ दिन पहले हुई हल्की बारिश में ही देवलोक कालोनी में रहने वाले कालोनीवासियों के घरों में गंदा पानी भरने लगा थ। कालोनीवासियों की समस्यसा को देखते हुए ब्लाक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इस समस्या को विधायक डा0 राजेश्वर सिंह के सामने रखी। विधायक डा0 राजेश्वर सिंह ने तुरन्त पीडी एनएचएआई को फोन कर नाला खुलवाने का निर्देश दिया। जिसके बाद बीते शुक्रवार से नाला खुदाई का काम शुरू हो गया। स्थानीय लोगो ने विधायक डा0 राजेश्वर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।