***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : पारा क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही से चल रही अवैध डेयरियों का कारोबार स्थानीय लोगों के अनुसार हैदरगंज द्वितीय के कई इलाकों में अवैध
भैंस डेरिया चल रही है।जिससे आम जनमानस को बीमारियों व बदबू के चलते रहना दूभर हो गया है।क्षेत्र की नालियों में गोबर से पटी हुई है खुलेआम नालियों में गोबर बहाने के चलते नाला जाम हो गया है। स्थानीय लोगों का ऐसी स्थिति में रहना मुश्किल हो गया है रोड पर पानी सड़कों के अलावा लोगों के घरों में भरने लगा है,
इसके कारण संक्रमण के चलते डेंगू मलेरिया आदि बीमारियां फैल रही हैं जब कि अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर नगर निगम जोन 6 के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से अवैध डेयरियों का संचालन अपनी चरम सीमा पर है स्थानीय लोगों को संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से के चलते गंदगी व बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई साफ-सफाई नही कराई गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार नगर आयुक्त से लेकर सभी को बराबर सीएम हेल्फ लाइन 1076 पत्राचार कर रहे हैं, उसके बावजूद कार्यवाही के नाम पर जीरो बटा सन्नाटा है। बुद्धेश्वर मंदिर के पश्चिम वाले इलाके में सुदामा वाली गली से लेकर पीछे मदरसा और मस्जिद पाल कॉलोनी तक जल भराव उबाल मार रहा है, यहां तक की मस्जिद वाली गली व बराती बाबा का शिव मंदिर तक हालात बहोत बुरी है। अब देखना यह होगा कि आखिर नगर निगम जॉन 6 के संबंधित अधिकारी कब जागरूक होते हैं और स्थानीय लोगों को बीमारियों व गंदे पानी से बचाते हैं