*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०ओयो के थ्रू बुक हुआ था पार्टी के लिये फैल्ट०००
गोसाईंगंज/ लखनऊ : : सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के ओमेक्स सिटी आर 2 में शनिवार की रात नबालिको संग का शराब और बीयर के साथ डांस पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी के दौरान खूब हुड़दंग हुआ। जब पार्टी बंद कराने पहुंचे गार्ड से भी लोगो ने हाथापाई की।
जानकारी के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स आर २ के 1802 फ्लैट संख्या में बीती रात पार्टी के लिये ओयो के माध्यम से फ्लैट बुक किया गया। जिसमें नाबालिग लड़के और लड़कियां शामिल थे। पार्टी में शामिल होने आए एक किशोर ने बताया कि उन्हें डांस पार्टी के दौरान पार्टी आयोजको आयुष पांडेय व लक्ष्य द्वारा जबरन शराब पिलाई गई। पार्टी में शामिल होने वाले लोगो से 572 रुपये भी लिये गए। पार्टी के शोर से परेशान होकर अन्य लोगो ने सिक्योरिटी से शिकायत की जिसके बाद पार्टी बंद कराने पहुंचे गार्डों से हाथापाई की। ओमेक्स आर २ में ओयो के जरिए 40 युवा / नबलिग पार्टी में शामिल हुए थे। इस संबंध में जब थाना का प्रभार संभाल रहे एसएसआई दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई।