गोसाईंगंज/लखनऊ: :- गोसाईगंज इलाके में मलौली गांव की सीमा में गौरिया अल्पिका शनिवार की शाम आचानक कट गई।
जिसकी वजह से दर्जनों किसानों के खेत जलमग्न हो गए। गलिमत रहीबकी किसानों के खेत खाली थे नही तो दर्जनों बीघे फसल पर असर पहुंचता। जब माइनर कटने की जानकारी सिचाई अभियंता नहर विभाग रमेश चंद्र को हुई तो मौके पर पहुंचकर माइनर को दुरस्त किया।