गोंडा जेडी न्यूज़ विजन०००
हरीश गुप्ता जिला संवाददाता००
गोंडा: : धानेपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर सोहिला झील के पास मोटर साइकिल व वैगनार की भिडंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।सीओ शिल्पा वर्मा ने बताया दुर्घटना के बाद मोटर साइकिल चालक नीरज पुत्र दुबरे उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत दिनारा मजरा बनकटा थाना मोतीगंज,मिश्री लाल पुत्र बनवारी उम्र करीब 55 वर्ष व अक्षय पुत्र संदीप उम्र करीब 9 वर्ष निवासी मुजेहना थाना धानेपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी मुजेहना पहुंचाया गया।जहां काफी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान नीरज,मिश्री लाल व अक्षय की मृत्यु हो गई।मृतकों के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।