*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापट्टनम: :नगर के स्वामी विवेकानंदा अनाथ आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अपर चाणक्य 17 भाषाओं के ध्यानी एवं आर्थिक सुधारों के गुरु माने जाने वाले श्री पी वी नरसिम्हा राव जी के 103 वी जयंती को भव्य तरीके से आयोजित किया गया है! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी विवेकानंद संस्था के संस्थापक समाजसेवी डॉ श्री जहीर अहमद उपस्थित हुए! उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया!
डॉ श्री जहीर अहमद ने कहां थी दिवंगत प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव जी के उदारीकरण के कारण भारतवर्ष विश्व के विकासशील देशों की तालिका में तीसरे नंबर पर है! इसका श्रेय केवल उन्हीं को जाता है! उन्होंने कहा कि जब नरसिम्हा राव जी ने पदभार संभाला तो उस समय भारतवर्ष की आर्थिक परिस्थिति काफी गंभीर थी! देखकर खजाना खाली हो चुका था! ऐसे महान नेता को आज तक किसी भी सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है!
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता द्रोणमराजू श्रीवास्तव ने कहां की पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव जी को देश के आर्थिक संयोजक कहा जाता है! उन्होंने भारत आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे विकासशील कार्यक्रमों को लागू किया था! जिसके चलते आज हम विश्व के विकासशील देशों की तालिका में तीसरे नंबर पर हैं!
पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट से विशाखापट्टनम नगर प्रभारी एवं जेडी न्यूज़ के प्रबंध संपादक श्री राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव देश को आर्थिक संकट से बचाया है! उनकी सरकार अल्पमत मैं होने पर भी अपना 5 साल कार्यकल को पूरा किया है! आज उन्हीं के कारण भारतवर्ष की आर्थिक परिस्थिति अच्छी है! उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को सभी सरकारी लागू करते आई है! श्री पी वी नरसिम्हा राव को राजनीति के चाणक्य कहां जाता है!
बाद में करीबन 40 महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को धोती गमछा का वितरण किया गया बाद में 150 लोगों में भोजन की व्यवस्था की गई!
कार्यक्रम में डॉक्टर जहीर अहमद राउंडटेबल के अध्यक्ष मकसूद अहमद राघवेंद्र मिश्र वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता द्रोणमराजू श्रीवास्तव संस्था के कोषाध्यक्ष पी रविशंकर संस्था के मुख्य सलाहकार पी नारायणा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी महिला विभाग के विशाखापट्टनम विजयनगरम और अनकापल्ली जिलों के जोनल प्रभारी एवं संस्था के रूरल प्रभारी पीला वेंकट लक्ष्मी पी ईश्वर राव संस्था के सदस्य वी आर के गुप्ता विवेकानंदा संस्था के अध्यक्ष सूराडा अप्पा राव के अलावा कई लोगों ने भाग लिया!
यह कार्यक्रम ट्रस्ट के विशाखापट्टनम जिला प्रभारी के वी शर्मा के देखरेख में संपन्न हुआ! इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वयोवृद्ध रेलवे पेंशन भोगियों के नेता श्री के वी रमणा राव भी उपस्थित रहे!