Breaking News

लखनऊ में ईरानी गैंग के दो टप्पेबाज गिरफ्तार ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : :  गाजीपुर थाना पुलिस ने बुधवार को अपराध शाखा की सयुंक्त कार्रवाई के दौरान दो अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कैश, सोने-चांदी के जेवर, मोटर साइकिल अन्य चीजें बरामद की है। इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी है। ये लोग ईरानी गैंग के नाम से भी जाने जाते हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि ने कैम्प कार्यालय में वार्ता के दौरान सर्वोदयनगर बंध चौराहे के कट के पास से दो शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम महाराष्ट्र के ठाणे थाना क्षेत्र स्थित सलाउदीन स्कूल के पास रहने वाले अली मिर्जा दरवेश, पाटिलनगर निवासी जान हुसैन सैय्यद है। पुलिस ने इन्हें उस दौरान पकड़ा है, जब ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। पूछताछ में इन लोगों जगह-जगह घूमकर हम लोग रेकी करते हैं। उसके बाद पैदल चल रहे बुजुर्गों और महिलाओं को पुलिस का कर्मचारी बताकर चेन स्नेचिंग और हत्या की की घटना का भय दिखाकर उनके साथ टप्पेबाजी करते हैं। उन लोगों ने अलीगंज, मड़ियाव, विभूतिखंड, तालकटोरा, आशियाना, पीजीआई, कृष्णानगर, ठाकुरगंज सहित कुल 16 थानों में कुल 31 आपराधिक वारदातों को अंजाम महज छह सात महीनों में दिया है। अली मिर्जा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ और महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
आकाश कुलहरि ने बताया कि ये इन लोगों को ईरानी गैंग के सदस्यों के रूप में भी जाना जाता है। यह लोग ईरानी भाषा बोलते हैं। पुलिस ने कड़ी मेहनत से अभी एक माड्यूल को पकड़ा है और इनके अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई है। खुलासा करने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *