Breaking News

मिशन स्कूल अभियान के तहत महापौर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
०विद्यालयों को उच्चीकृत करने के लिए दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश०००
लखनऊ : : शिक्षा में सुधार एवं विद्यालयों को उच्चीकृत करने के लिए मिशन स्कूल अभियान की श्ुारूआत की गयी। अभियान को लेकर बुधवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि   विकास कार्य में निजी क्षेत्र का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा।
महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यार्थियों के लिये मूलभूत सुविधाएं को उच्चीकृत एवं विद्यालयों का सम्पूर्ण विकास के लिए मिशन स्कूल के तहत आज नगर निगम द्वारा संचालित तीन विद्यालयों व कॉलेजों का निरीक्षण किया गया।  जिसमे अमीनाबाद इंटर कालेज, कश्मीरी मोहल्ला म्युनिस्पिल गर्ल्स इंटर कालेज, कश्मीरी मोहल्ला मॉडल मान्टेसरी स्कूल, मॉडल मान्टेसरी स्कूल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। कश्मीरी मोहल्ला म्युनिस्पिल गर्ल्स इंटर कालेज का निरीक्षण् करने पहुंची महापौर ने वहां की व्यवस्थाएं देखी।  बताते चले कि दूसरी शिफ्ट में कश्मीरी मोहल्ला मॉडल मान्टेसरी स्कूल का संचालन भी होता है। विद्यालय के निरीक्षण में विद्यालय के भवन की स्थिति जीर्ण-शीर्ण पायी गयी, खिड़की-दरवाजे भी टूटे हुए थे। निरीक्षण में स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर विशेष सुधार की आवश्यकता की बात कही गयी। इस संबंध में क्षेत्रीय नगर अभियंतों को अतिशीघ्र डीपीआर बनाये जाने के निर्देश दिये गये। विद्यालय के निरीक्षण के समय नगर आयुक्त इन्द्रजीत भी उपस्थित रहे।
इसके बाद महापौर ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज का जायजा लिया गया। कालेज में उत्तम व्यवस्थाएं व समुचित अनुरक्षण पाया गया। जिस पर प्रधानाचार्य कार्यो का  सराहना की गई। साथ ही बेहतर व्यवस्थापन के लिये कालेज के प्रधानाचार्य को सम्मानित कर पुरस्कृत किये जाने की बात कही। साथ ही कालेज के उद्यान के एक माली की तैनाती कराए जाने के निर्देश महापौर द्वारा दिये गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह ‘मॉन्टीÓ भी उपस्थित रहे।  इसके अलावा  मॉडल मान्टेसरी स्कूल, मॉडल हाउस का निरीक्षण किया गया। जहां की स्थिति संतोषजनक पाई गई। उक्त निरीक्षण के उपरांत इन विद्यालयों के क्षेत्र से संबंधित नगर अभियंताओं को विद्यालयों निरीक्षण कर किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसको पूरा करने का तथा उच्चीकरण का विस्तृत प्रस्ताव व डीपीआर तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए। अवगत कराया गया कि डीपीआर को क्रियान्वयन के लिए धनराशि की व्यवस्था उनके प्रयासो से करायी जायेगी जिससे कि विद्यालय का विकास कर शिक्षा के स्तर को उच्च स्तर का बनाया जा सके।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *